पिथौरागढ़
बच्ची को मां की पीठ से झपटकर ले गया गुलदार, जंगल में मिला शव
पिथौरागढ़। बेरीनाग तहसील क्षेत्र के चचरेत गांव में घर की रसोई में काम कर रही मां की पीठ पर बैठी एक ढाई साल की बच्ची को गुलदार झपटकर ले गया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर परिजनों को बच्ची का शव मिला।
शनिवार देर शाम कविता देवी पत्नी पान सिंह अपने घर में मासूम बच्ची भारती महरा को पीठ पर लादकर रसोई में काम कर रही थी। इसी बीच एकाएक गुलदार ने घात लगाकर पीछे से हमला कर दिया और बच्ची को झपटकर जंगल की ओर भाग गया। परिजन शोर मचाते हुए गुलदार के पीछे-पीछे जंगल की ओर भागे। घटनास्थल से करीब 150 मीटर की दूरी पर परिजनों को बच्ची का शव मिला। गुलदार के हमले में बच्ची की मौत से क्षेत्र में दहशत और गुस्से का माहौल है। बच्ची के पिता पान सिंह दिल्ली में नौकरी करते हैं। बेरीनाग के वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने बताया कि गुलदार के हमले से बच्ची की मौत की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। बच्ची के शव का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।