उत्तराखण्ड
बड़ी खबर: प्रदेश के हर जिले में गठित होगी रोगी कल्याण समिति, जनप्रतिनिधि होंगे भागीदार
देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज आज अपने शासकीय आवास पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली, जिसमें विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर कुछ अहम निर्णय लिए गए।
साथ ही डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, उत्तराखण्ड की लंबित मांगों के संदर्भ में चर्चा की। प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित “खुशियों की सवारी” योजना का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही संस्थागत प्रसव के लिये गर्ववती महिलाओं को प्रेरित किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक में रोगी कल्याण समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
इसके अलावा जिला स्वास्थ्य प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया जाएगा। बैठक में लिए गए निर्णयों को तत्काल अमलीजामा पहनाने के लिये विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून व एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।