others
पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका ने कर दिया स्कूल में मिड-डे मील में घपला, 50 फ़ीसदी छात्र-छात्राओं का फर्जी पंजीकरण, निलंबित

रुद्रपुर। सितारगंज में निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षाधिकारी (डीईओ) ने नगर क्षेत्र के प्रथम प्राथमिक विद्यालय में वित्तीय खामियां पकड़ीं। विद्यालय में मिड डे मील (एमडीएम) की धनराशि के लिए लगभग 50 फीसदी छात्र-छात्राओं का पंजीकरण फर्जी पाया गया। इस पर डीईओ ने प्रधानाध्यापिका पूनम मिश्रा को निलंबित कर दिया है। इस दौरान वह उप शिक्षाधिकारी कार्यालय में संबंद्ध रहेंगी।
मंगलवार को डीईओ हरेंद्र कुमार मिश्र ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय सितारगंज प्रथम का निरीक्षण किया। वहां पाया गया कि विद्यालय में पंजीकृत कुल 608 के सापेक्ष मात्र 145 बच्चे ही उपस्थित थे। सत्यापन करने पर पता चला कि 50 फीसदी से अधिक बच्चे ऐसे हैं जो कभी उपस्थित ही नहीं होते हैं। बच्चों को जूते, ड्रेस और बैग के लिए दी जाने वाली राशि उनके खाते में डीबीटी के ब जरिये न भेजकर विद्यालय की ओर से खरीदकर दी गई है। साथ ही बच्चों की अपार आईडी भी नहीं बनवाई गई है। एमडीएम पंजिका के परीक्षण में भी वित्तीय अनियमितता पाईं गई। एमडीएम के एसएमएस पोर्टल पर 245 बच्चों को दिखाया गया जबकि कुल 145 बच्चे ही उपस्थित थे। इसके साथ ही प्रधानाध्यापिका के विद्यालय से प्रशिक्षण पर जाने पर बताया गया कि उन्होंने अपना प्रभार किसी को नहीं दिया। 27-28 को एमडीएम रजिस्टर में कुछ भी अंकित नहीं किया गया था। ऐसे में पाया गया कि विद्यालय में फर्जी छात्र संख्या के जरिए पंजीकृत एमडीएम की धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस वित्तीय अनियमित मानते हुए डी ई ओ प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि निलंबित प्रधानाध्यापिका को स्कूल को स्वच्छ बनाने सहित खेल आदि में केंद्र और राज्य स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
डी ई ओ बेसिक के निरीक्षण के दिन में ट्रेनिंग पर गई थी ठंड के कारण बच्चों की उपस्थिति कम रही होगी 70% बच्चों की अपार आईडी बन गई है, 500 में से 469 बच्चों को डीबीटी के माध्यम से जुटे बैग ड्रेस के लिए धनराशि दे दी गई है। विद्यालय में कहीं किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता नहीं हुई है और न ही फर्जी नामांकन कराए गए हैं, जांच में स्थिति साफ हो जाएगी… शिक्षिका पूनम मिश्रा।


