others
प्रमोद के तेवरों की आक्रमक छवि: जनता को मौक़ा ही नहीं मिला, पैसा चला और राजनीति बिक गई… लेकिन इस बार,हम मैदान में हैं, आपके वोट से लोकतंत्र जिंदा करने!”
हल्द्वानी। पंचायत चुनावों का नगाड़ा बज चुका है। पंचायत चुनाव सही समय से कुछ देरी से हुए हैं, और नामांकन पत्र खरीदे और नामांकन दाखिल होने के साथ ही चुनाव अब धीरे-धीरे पूरे जोर पर आने लगे हैं। ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर और क्षेत्र पंचायत सदस्य इस बार जनता चुनेगी। क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य चुने जाने के बाद फिर ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव होगा। हल्द्वानी की अगर हम बात करें तो जिला पंचायत की सीट यहां इस बार एक ऐसी है जो की हॉट सीट बन चुकी है। यह सीट है रामड़ी आन सिंह की। हॉट सीट इसलिए कि इसमें जो तीन दावेदार सामने हैं उनमें से एक को पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है और वह है पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया। इस सीट पर इस बार दावेदारी की है भाजपा नेता प्रमोद बोर की पत्नी डॉक्टर छवि कांडपाल बोरा ने। इसके अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह निगल्टिया की पत्नी उमा निगल्टिया भी इसी सीट से चुनाव में दम भर रही हैं। पिछले चुनाव में लाखन सिंह ने ने बेला तोलिया को समर्थन दिया था जाहिर सी बात है ऐसे में यह सीट हॉट सीट ही मानी जाएगी।
मगर इस सीट पर प्रमोद बोरा अपनी राजनीतिक छवि का पूरा आक्रामक इस्तेमाल करते हुए चुनाव में आगे बढ़ रहे हैं। प्रमोद की पत्नी डॉक्टर छवि कांडपाल बोरा के पक्ष में इस बीच प्रमोद ने सोशल मीडिया पर काफी आक्रामक प्रचार किया है साथ ही घर-घर जाकर भी वह अपनी बात लोगों के सामने रख रहे हैं। पार्टी में जिला पंचायत सदस्य के लिए न्यू वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को ही टिकट दिया तो प्रमोद बोरा का यह चुनाव डॉक्टर छवि कांडपाल के समर्थन में और भी आक्रामक हो गया। प्रमोद की कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट देखिए….
जब योग्य और शिक्षित व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाता, तो यह सिर्फ एक व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होता, बल्कि समाज को एक सच्चे सेवक से वंचित कर दिया जाता है। डॉ छवि की शिक्षा,और जनसेवा से जो पहचान बनाई है, वह किसी पार्टी के टिकट की मोहताज नहीं है।डॉ छवि के स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का निर्णय न सिर्फ साहसिक है, बल्कि प्रेरणादायक भी। यह जनता को एक ईमानदार विकल्प देने का कार्य है और यह आज की राजनीति में बेहद ज़रूरी है।मैं डॉ छवि के इस फैसले का सम्मान करता हूं और हर कदम उसके साथ हूं।आपको मेरा पूरा समर्थन है।आप जीतें — यही मेरी शुभकामना है, क्योंकि डॉ छवि की जीत, जनसेवा की जीत होगी। बहुत बहुत अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई।
पिछली बार जिला पंचायत सदस्य रामडी आन सिंह में चुनाव नहीं हुआ,क्योंकि जनता को मौक़ा ही नहीं मिला।पैसा चला,राजनीति बिक गई। लेकिन इस बार,हम मैदान में हैं –आपके वोट से लोकतंत्र जिंदा करने!” जिला पंचायत सदस्य पद हेतु डॉ. छवि काण्डपाल बोरा।

