others
शर्मनाक: नाबालिग छात्रा के साथ शिक्षक ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार
गोपेश्वर। क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत करने के आरोप में पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने आरोपी शिक्षक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पीड़िता के परिजनों ने सोमवार को गोपेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई। कहा कि उनकी नाबालिग पुत्री के साथ उसी के विद्यालय के शिक्षक देवेंद्र चंद्रवाल ने छेड़खानी की, गलत तरीके से छुआ और अश्लील बातें कीं। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को सोमवार देर शाम को ही गिरफ्तार कर दिया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन के लिए पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया। गोपेश्वर थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि एसपी सर्वेश पंवार के निर्देश पर मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक शिखा को सौंपी गई है।

