उत्तराखण्ड
लक्ष्य सेन को पुरस्कृत करेगी उत्तराखंड सरकार, मिलेंगे 15 लाख
भारतीय टीम को थॉमस कप जीताकर इतिहास रचने वाले उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद निवासी लक्ष्य सेन को प्रदेश सरकार पुरुस्कृत करेगी और नई खेल नीति के अंतर्गत 15 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
बीते रविवार को थॉमस कप के फाइनल में भारत ने 14वीं बार की चैंपियनशिप इंडोनेशिया टीम को हराकर फाइनल जीता। इस जीत की नींव अल्मोड़ा के मूल निवासी लक्ष्य सेन ने ही रखी थी। लक्ष्य ने पहले ही मुकाबले में इंडोनेशिया के खिलाड़ी को हराकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी फाइनल के पहले मैच में लक्ष्य सेन ने जीत दिलाकर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई, लक्ष्य ने एंथोनी सिनिसुका को 8- 21, 21- 17, 21- 16 से मात दी। भारत के इस सफर को सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी बरकरार रखा और भारत 73 साल बाद पहली बार इस टूर्नामेंट को जीतने में सफल रहा।
रविवार शाम को पीएम मोदी ने भारतीय बैडमिंटन टीम से बात की। लक्ष्य सेन की तरीफ करते हुए उन्होंने कहा कि तूम्हारी तीन पीढ़ियां बैडमिंटन में है तो अब तूम्हे अल्मोड़ा की फेमस बाल मिठाई खिलानी पड़ेगी। सोमवार को उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने लक्ष्य सेन से फोन पर वार्तालाप कर जीत की बधाई दी। धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ है साथ ही नई खेल नीति के अंतर्गत लक्ष्य को 15 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। थॉमस कप बैडमिंटन में ऐतिहासिक जीत से भारत में खुशी की लहर है।

