others
हैरत : नसीमुद्दीन ने रवि बनकर महिला और पांच बच्चों का जबरन धर्मांतरण कर 10 साल तक रखा कैद में, अब गिरफ्तार
बिजनौर। देश के तमाम हिस्सों में इन दोनों धर्मांतरण के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं और गैंग के गैंग गिरफ्तार हो रहे हैं। उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक तमाम ऐसी बड़ी घटनाएं सामने आ गई है जहां या तो पैसों का लालच देकर या फिर किसी भी अन्य प्रकार से धर्मांतरण कराए जा रहे हैं। उत्तराखंड में भी ऐसे तमाम गैंग सक्रिय हैं और आए दिन इनकी गिरफ्तारियां हो रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान करने वाला धर्मांतरण का मामला सामने आया है जब खुद को एक मुस्लिम युवक ने हिंदू बताकर शादीशुदा महिला को झांसे में लिया और न केवल उसका बल्कि बाद में जबरन उसके बच्चों का भी धर्मांतरण करवा दिया।
महिला को इस बात का पता तब लगा जब वह उसे युवक के घर गई मगर तब तक वह उसे घर में कैद और नजर बंद हो चुके थे। मामले की किसी को खबर ना हो इसलिए युवक ने महिला और उसके बच्चों को घर से आना जाना ही बंद कर दिया और जब वह घर से बाहर जाता था तो बाहर ताला लगा कर जाता था। किसी हॉरर फिल्म वाली स्टाइल में महिला को अचानक घर से बाहर निकलने का मौका मिला और इस पूरे मामले का खुलासा हो गया।
जानकारी के अनुसार राधा नाम की महिला अपने पति के साथ खाने पीने का ठेला लगती थी। कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में राधा ने कहा है कि खुद को जाट और रवि नाम का बताने वाला एक युवक भी वहां खाना खाने अक्सर आया जाया करता था। पति की मौत के बाद वह राधा और उसके बच्चों को हमदर्दी जताकर अपने घर ले गया। राधा के पति की मौत 10 वर्ष पहले ही हो चुकी थी।
घर जाने पर पता चला रवि नहीं उसका नाम नसीमुद्दीन है। आरोपी ने जबरन उसका और बच्चों का धर्म बदलवा दिया। असलियत खुलने पर उनके घर से बाहर निकलने पर रोक लगाकर नजरबंद कर दिया। आरोपी ने उसके और बच्चों के आधार कार्ड भी मुस्लिम नाम से बनवा दिए। इतना ही नहीं उसको मकान बनवाने का झांसा देकर आठ लाख रुपये के आभूषण भी हड़प लिए।
धर्म बदलकर कराकर राधा का नाम जीनत, बेटी शिवानी बनी सानिया, हिमानी बनी सादमानी, करन बना फैजान, अर्जुन बना अरमान और बॉबी का नाम बॉबी ही रखा गया। एक बेटे की शादी भी मुस्लिम परिवार में करा दी गई। अब राधा ने खुद और उसके परिवार को नजरबंद करके रखने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी नसीमुद्दीन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
17 जुलाई को आरोपी नसीमुद्दीन किसी शादी में गया तो घर के बाहर ताला लगाना भूल गया। जिस पर मौका पाकर राधा घर से निकल आई और 26 जुलाई को शहर कोतवाली पहुंची। उसकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी नसीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।

