देहरादून
हवाई सेवाओं का ग्रीष्मकालीन शेड्यूल जारी, बढ़ेगी उड़ानें; जुड़ेंगे ये तीन नए शहर
देहरादून एयरपोर्ट अथारिटी की ओर हवाई सेवाओं के लिए ग्रीष्मकालीन शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के अनुसार इस बार कोलकाता, जम्मू और गोवा के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है।
इंडिगो एयरलाइंस की कोलकत्ता के लिए हवाई सेवा 26 मार्च से और गोवा के लिए 23 मई से शुरू होगी। कोलकता के लिए सप्ताह में चार दिन और गोवा के लिए सप्ताह में तीन दिन हवाई सेवा संचालित होगी। वहीं एलायंस एयर की जम्मू के लिए हवाई सेवा 28 मार्च से शुरू होगी। जो सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी।
एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शेड्यूल में 12 शहर देहरादून एयरपोर्ट से सीधे जुड़ जाएंगे। जिसमें तीन नए शहर कोलकाता, गोवा, जम्मू भी शामिल हैं।
इंडिगो एयरलाइंस की सर्वाधिक 17 फ्लाइट
उन्होंने बताया कि शेड्यूल में इंडिगो एयरलाइंस की सर्वाधिक 17 फ्लाइट हैं। जिसमें दिल्ली के लिए चार, अहमदाबाद के लिए एक, हैदराबाद व प्रयागराज के लिए दो-दो, लखनऊ, बेंगलुरु, मुंबई व पुणे के लिए एक, जयपुर के लिए दो, गोवा के लिए एक, कोलकाता के लिए एक उड़ान शामिल है।
इसके अलावा गो फर्स्ट एयरलाइंस की मुंबई के लिए एक, विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली व मुंबई के लिए एक-एक, अकासा एयरलाइंस की बेंगलुरु, हैदराबाद के लिए एक-एक उड़ानें हैं। जबकि एलाइंस एयर की कुल पांच फ्लाइट यहां से संचालित होंगी। जिसमें एयरलाइंस दिल्ली के लिए दो और लखनऊ, प्रयागराज व जम्मू के लिए अपनी एक-एक हवाई सेवाएं देंगी।
इंडिगो की नई हवाई सेवाएं
- कोलकाता – 26 मार्च( सप्ताह में 4 दिन – सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार)
- कोलकाता- देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी दोपहर 11.20 बजे
- देहरादून एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी दोपहर 12 बजे – कोलकाता पहुंचेगी दोपहर 2.10 बजे
- गोवा – 23 मई – (सप्ताह में तीन दिन – मंगलवार, गुरुवार, शनिवार)
- गोवा – देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी शाम 5.55 बजे
- देहरादून एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी शाम 6.30 बजे – गोवा पहुंचेगी रात नौ बजे
एलायंस एयर की नई हवाई सेवाएं
- जम्मू – 28 मार्च (सप्ताह में तीन दिन – मंगलवार, गुरुवार, शनिवार)
- जम्मू से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी दोपहर 2.40 बजे – जम्मू के लिए उड़ान भरेगी 3.15 बजे
- जम्मू- देहरादून एयरपोर्ट के उड़ान भरेगी 5.00 शाम – देहरादून एयरपोर्ट 6.20 शाम