others
भीमताल बस हादसे में कड़ा एक्शन: रोडवेज आरएम पूजा जोशी निलंबित, हादसे के बाद फोन तक रिसीव नहीं किया उच्चाधिकारियों का
हल्द्वानी। भीमताल में बीते दिवस उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत के बाद सरकार ने पहला एक्शन लिया है। इस मामले में उत्तराखंड परिवहन निगम कुमाऊं मंडल की मंडलीय प्रबंधक संचालन पूजा जोशी को निलंबित कर दिया गया है।
इस संबंध में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार जोशी ने आदेश जारी कर दिए हैं। बताया गया है कि घटना के बाद आरएम पूजा जोशी ने उच्च अधिकारियों के फोन भी रिसीव नहीं किए। वह तत्काल घटना स्थल पर नहीं पहुंची। निगम प्रबंधन ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए आरएम के निलंबन की कार्रवाई की है।
बता दें कि बुधवार दोपहर बाद रोडवेज की बस भीमताल के पास गहरी खाई में गिर गई थी। इस दुर्घटना में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इधर सुशीला तिवारी अस्पताल से दो मरीजों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। एक गंभीर घायल का कृष्णा अस्पताल में इलाज चल रहा है बाकी घायल सुशीला तिवारी में ही इलाज ले रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आज घायलों का हाल-चाल जानने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचेंगे।