others
SSP नैनीताल की अपराध गोष्ठी: होली से पहले पुलिस अलर्ट, लापरवाह विवेचकों को फटकार!
हल्द्वानी। अपराध समीक्षा बैठक में SSP प्रहलाद मीणा के सख्त निर्देश🔹 होली पर्व के मद्देनज़र अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश🔹 लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण के लिए पुलिस अधिकारियों को फटकार🔹 सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई🔹 भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के अभिभावकों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई🔹 रात्रि चेकिंग, यातायात नियंत्रण और नशा तस्करों पर नकेल कसने के निर्देश। SSP नैनीताल ने अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को होली पर्व और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए।

