Connect with us

अल्मोड़ा

खेल महाकुंभ: कराटे में धौलादेवी ब्लॉक के 10 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ कराटे प्रतियोगिता में धौलादेवी ब्लॉक खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। 10 कराटे खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए।

खेल प्रशिक्षक धौलादेवी हरीश सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में ज्योति बिष्ट, हेमा भट्ट, बबिता जोशी, भवना रजवार, गीता, भावना आर्या, रमा, दीपक भट्ट, सुंदर भट्ट, का चयन राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता देहरादून के लिए हुवा। विद्यालय हिलटॉप इंटरनेशनल एकेडमी, चगेठी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चगेठी, जीजीआईसी और जीआईसी दन्या, लक्ष्मी शिक्षा निकेतन दन्या, जीआईसी पाली, रा जू हा व रा उ मा वि चगेठी के बालक /बालिकाओ ने अपने भारवर्ग अंडर 17 बालक /बालिकाओ ने 05 गोल्ड और 04 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज मैडल जीते और अंडर 19 बालक /बालिकाओ ने 05 गोल्ड, 06 सीवर, 04 ब्रॉन्ज मैडल जीत कर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक का नाम रोशन किया।

स्वर्ण पदक विजिताओ का राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के लिए हुवा है ब्लॉक के सभी विजेता खिलाड़ियों ने 18600 नकद पुरस्कार भी जीता सभी विजेताओं नकद पुरस्कार, मैडल, प्रमाण पत्र, भोजन आने जाने का किराया अलग से दिया गया।

विधार्थियों की इस उपलब्धि पर सभी विद्यालयो के प्रधानाचार्य और उत्तराखंड कराटे संगठन के महासचिव संजीव कुमार जांगड़ा और कराटे संगठन अल्मोड़ा, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा, खेल समन्वयक राजेंद्र सिंह नयाल ने हर्ष व्यक्त किया एवं सभी विद्यार्थियों और प्रशिक्षक हरीश चौहान के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in अल्मोड़ा

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page