उत्तराखण्ड
परीक्षा ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से प्रवक्ता का निधन, शोक की लहर
राइंका सानिउडियार में तैनात थे जोशी, शोक की लहर (बागेश्वर)। तहसील के राजकीय इंटर कालेज सानिउडियार में कार्यरत एक प्रवक्ता की आज हृदय गति रुकने से मौत हो गई। उस वक्त वह परीक्षा ड्यूटी में थे और हाईस्कूल गृह विज्ञान विषय की परीक्षा चल रही थी।
घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार पूरन चंद्र जोशी राइंका सानिउडियार में राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता पद पर तैनात थे। सोमवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान की परीक्षा चल रही थी और व ड्यूटी पर थे। इसी दौरान प्रवक्ता जोशी की तबियत अचानक बिगड़ गई और वह गश खाकर नीचे गिर गए। अन्य साथी शिक्षक उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

