उत्तराखण्ड
सोनिका ने संभाला देहरादून के जिलाधिकारी का चार्ज
देहरादूनः सोनिका ने देहरादून की नई जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने शनिवार शाम को मुख्य कोषागार में चार्ज लिया। सोनिका ने कहा कि मानसून सीजन के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
शनिवार दोपहर को शासन ने जिलाधिकारी पद से डा. आर राजेश कुमार का स्थानांतरण करते हुए वर्ष 2010 बैच की आइएएस अधिकारी सोनिका को यह जिम्मेदारी सौंपी।
कुछ दिन पहले उन्हें देहरादून स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ की कमान भी सौंपी गई थी। जिलाधिकारी की नई जिम्मेदारी मिलने के कुछ समय बाद ही सोनिका ने चार्ज ग्रहण कर लिया और कार्मिकों का परिचय भी प्राप्त किया। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में गतिमान विभिन्न कार्यों का अपडेट लिया।
मीडिया से बातचीत में सोनिका ने कहा कि मानसून सीजन में आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। देहरादून विभिन्न भूगोल में बंटा है। यहां कई पर्वतीय क्षेत्र भी हैं और रिस्पना-बिंदाल नदी किनारे भी कई बस्तियां हैं।
इन सभी क्षेत्रों में आपात स्थिति में आपदा प्रबंधन के कार्य किए जा सकें, इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसके अलावा राजस्व संबंधी कार्यों में भी तेजी लाने की बात नई जिलाधिकारी सोनिका ने कही।
उन्होंने कहा कि अभी वह दून के कामकाज को समझ रही हैं और जल्द उसके मुताबिक रणनीति बनाकर विभिन्न स्तर पर कार्य किए जाएंगे। उनके पदभार ग्रहण करने के दौरान अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, डा एसके बरनवाल, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, मुख्य वैयक्तिक सहायक वीरेंद्र कुमार, सहायक निदेशक सूचना बद्री चंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।
दून एसडीएम व एडीएम रह चुकी हैं सोनिका
देहरादून की जिलाधिकारी बनने से पहले सोनिका टिहरी में जिलाधिकारी व पौड़ी में मुख्य विकास अधिकारी का दायित्व निभा चुकी हैं। सोनिका का देहरादून में प्रशासनिक कार्य का पहले से भी अनुभव है। वह यहां उपजिलाधिकारी (एसडीएम) व अपर जिलाधिकारी (एडीएम) की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।

