उत्तराखण्ड
उत्तराखंड को हरीश रावत की जरूरत पर सोनिया गांधी तय करेंगी मुख्यमंत्री : कुंजवाल
हल्द्वानी : दस मार्च को परिणाम आने के साथ उत्तराखंड की सियासत की तस्वीर साफ हो जाएगी। हालांकि, मतदान के बाद से कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर रही है। वहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा में 40 से 45 सीटेें जीतने में कामयाब रहेगी। बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कुंजवाल ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व यानी पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी यह तय करेंगी। मगर मेरी व्यक्तिगत राय है कि उत्तराखंड को हरीश रावत की जरूरत है। परिणाम के बाद हाईकमान को भी इससे अवगत करा दिया जाएगा।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद हुई बातचीत में कुंजवाल ने कहा कि पूर्व सीएम और कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के पास राज्य के विकास को लेकर सोच और ठोस विजन है। उत्तराखंड के हित के लिए वह हमेशा आगे रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश की जनता भी उन्हें ही चाहती है। आम लोगों से लेकर कार्यकर्ताओं तक की नजर में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर हरदा ही पहली पसंद हैं। चुनाव से पूर्व हुए तमाम सर्वे में वह सबसे आगे दिखे। इसलिए कांग्रेस की सरकार बनने पर उत्तराखंड की कमान हरीश रावत को ही मिलनी चाहिए।