others
शानदार सफलता: 99.9 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ सोनल ने उत्तीर्ण की नेट जेआरएफ परीक्षा
स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट की छात्रा सोनल पांडेय ने अर्थशास्त्र विषय में नेट जे आर एफ परीक्षा उत्तीर्ण की है। सोनल पांडेय ने ये राष्ट्रीय परीक्षा 320 अंक और 99.99 के शानदार स्कोर के साथ उत्तीर्ण की। महाविद्यालय पहुंचने पर अर्थशास्त्र विभाग में सोनल का स्वागत किया गया।
सोनल ने डॉ अर्चना त्रिपाठी को प्रेरणा स्रोत बताते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को दिया है। विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना त्रिपाठी ने सोनल के स्कोर को महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण पल बताया। सोनल इससे पूर्व यू सेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी है। डॉ त्रिपाठी ने कहा कि सोनल की सफलता निश्चित रूप से और विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी।
प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने सोनल की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। अर्थशास्त्र विभाग के डॉ सुनील कुमार ने बधाई दी। इस अवसर पर राहुल चौबे, रोजी परवीन, ललिता, विनीता भौरियाल, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

