Connect with us

others

देहरादून में सपने बेचे, विदेश में उड़ाया पैसा, शाश्वत–साक्षी गर्ग पर ईडी की बड़ी कार्रवाई,फ्लैट नहीं मिले, बिल्डर निकल गया विदेश

खबर शेयर करें -

लोगों के पैसों से विदेश में मौज, देहरादून में निवेशकों को धोखाबिल्डर दंपती पर ईडी का शिकंजा

करोड़ों लेकर देश से गायब, विदेश में ऐश कर रहा बिल्डरशाश्वत–साक्षी गर्ग पर मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज

निवेशकों की गाढ़ी कमाई से विदेश में रईसीफरार बिल्डर दंपती के खिलाफ ईडी की एंट्री


बिल्डर दंपती की ठगी पर ईडी का शिकंजा करोड़ों की धोखाधड़ी में शाश्वत–साक्षी गर्ग पर मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा, जल्द बड़ी कार्रवाई के संकेत


देहरादून में निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पकर विदेश फरार हुए बिल्डर शाश्वत गर्ग और उसकी पत्नी साक्षी गर्ग की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी दोनों के खिलाफ धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की एफआईआर के आधार पर शुरू हुई इस जांच में ईडी जल्द ही बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
दो प्रोजेक्ट, करोड़ों की वसूली और फिर फरारी


शाश्वत गर्ग देहरादून में दो बड़ी आवासीय परियोजनाएं विकसित कर रहा था—
राजपुर क्षेत्र में हिलॉक्स हाउसिंग सोसाइटी
थानो रोड पर इंपीरियल वैली प्रोजेक्ट
इन दोनों परियोजनाओं के नाम पर उसने निवेशकों से करोड़ों रुपये वसूले और निर्माण भी शुरू कराया, लेकिन फ्लैट हैंडओवर करने के बजाय वह एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत शहर से फरार हो गया।


16 अक्तूबर की रहस्यमयी फरारी


जानकारी के अनुसार, शाश्वत गर्ग पिछले वर्ष 16 अक्तूबर को अपनी ससुराल हापुड़ गया था। शाम को उसने देहरादून लौटने की बात कही, लेकिन उसके बाद वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गया।
बाद में खुलासा हुआ कि उसने अपनी गाड़ियां हरिद्वार की पार्किंग में खड़ी कर दीं और फिर आगे निकल गया। उसी दिन उसे कई लोगों के लगातार फोन आ रहे थे, जिससे पूरे घटनाक्रम को लेनदेन और दबाव से जुड़ा माना जा रहा है।


निवेशकों की शिकायत पर खुला बड़ा घोटाला


मामला सामने आने के बाद निवेशकों की शिकायत पर राजपुर थाने में शाश्वत गर्ग, उसकी पत्नी साक्षी गर्ग, उसके दोनों भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई। यह एफआईआर मुख्य रूप से हिलॉक्स परियोजना में की गई ठगी से जुड़ी थी।
इसी आधार पर अब ईडी ने भी केस दर्ज कर लिया है।
ईडी की जांच में क्या-क्या होगा?
ईडी अब दंपती के—
बैंक खातों
पुराने वित्तीय लेनदेन
विदेश भेजे गए पैसों
चल-अचल संपत्तियों
की गहन जांच करेगी। सूत्रों के मुताबिक, पुष्पांजलि बिल्डर केस की तर्ज पर संपत्तियों की कुर्की भी की जा सकती है।


अब तक की बड़ी कार्रवाइयां


✔️ रेरा ने शाश्वत के दोनों प्रोजेक्ट की खरीद-बिक्री पर रोक लगाई
✔️ रेरा के निर्देश पर बैंक खाते फ्रीज
✔️ पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया
✔️ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने दंपती के पासपोर्ट निरस्त किए
एसआईटी कर रही है गहन जांच
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। बीते करीब दो महीनों से एसआईटी बैंक खातों, लेनदेन और अन्य दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल कर रही है।

Continue Reading

संपादक

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Recent Posts

Facebook

Trending Posts