उत्तराखण्ड
36 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, विदेश जाने के लिए उतर गया धंधे में
गांव के लोगों को देखकर खुद का विदेश जाने का सपना पूरा करने के लिए एक युवक स्मैक तस्कर बन गया। आरोपी ने एयर टिकट, वीजा आदि खर्च पूरा करने के लिए तीन-चार बार स्मैक भी बेची। आखिर में शनिवार रात पुलिस ने आरोपी को 36 लाख की स्मैक के साथ दबोच लिया।
रविवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि एसओजी और लालकुआं पुलिस टीम ने सुभाष नगर बैरियर में चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल (यूके01-बीजी1896) को रोका। तलाशी में आरोपी के पास से 122.26 ग्राम स्मैक मिली जिसकी अनुमानित कीमत करीब 36 लाख रुपये है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जसवंत सिंह निवासी लालपुर गुरुद्वारा वाली गली किच्छा ऊधम सिंह नगर बताया।
बताया कि बरामद स्मैक वह बिलासपुर उत्तर प्रदेश निवासी अफरोज से खरीदकर लाया था। स्मैक के धंधे में उतरने की वजह पूछने पर बताया कि उसके आसपड़ोस अधिकतर लोग विदेश में नौकरी कर रहे हैं लेकिन पैसों की तंगी की वजह से वह विदेश नहीं जा पा रहा था। किसी ने गलत रास्ते पर चलकर पैसा जुटाने का रास्ता बताया। कहा कि स्मैक बेच कर वह न सिर्फ आसानी से रुपये कमा सकता है, बल्कि विदेश भी जा सकता है। इसी वजह से वह स्मैक बेचने के धंधे में उतर आया। आरोपी बरामद स्मैक वह बिलासपुर उत्तर प्रदेश निवासी अफरोज से खरीद कर लाया था। एसएसपी ने टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।