Connect with us

नैनीताल

रक्षाबंधन पर देवभूमि की बेटियों की सुरक्षा और अस्मिता के मुद्दे पर कांग्रेसियों का मौन उपवास

खबर शेयर करें -

रक्षा बंधन के पावन पर्व पर देवभूमि की बेटियों की सुरक्षा और अस्मिता के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने किया मौन उपवास

देवभूमि उत्तराखंड की बेटियों/महिलाओं पर दिनप्रतिदिन बढ़ते अत्याचारों के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस के निर्देश पर जिला-महानगर कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश के नेतृत्व में मंगलपडाव, हलद्वानी स्थित “अंबेडकर पार्क” में मौन उपवास किया।

मौन उपवास के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुवे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि महिलाओं/बेटियों के ऊपर दिनप्रतिदिन बढ़ते अत्याचारों से देवभूमि कलंकित होती जा रही है। महिलाओं/बेटियों को मानवरूपी नरपिशाचो से बचाने जे लिये हम सभी को मिलकर कार्य करने होंगे। कानून और न्याय प्रकिर्या को राजनीति से परे रखने की सख्त जरूरत है।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि माताओं/बहनों/बेटियों के साथ बढ़ते अत्याचारों से प्रत्येक उत्तराखंडवासी का सर शर्म से झुका हुवा है। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हम सब कांग्रेसजन उत्तराखंड की हर एक माता-बहन-बेटी की सुरक्षा का संकल्प लेते है।

जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि महिला सुरक्षा और सम्मान से संबंधित जिम्मेदारियों को हम सबको समझना होगा और ईमानदारी से निर्वहन करना होगा। महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट ने कहा कि महिला सुरक्षा राष्ट्रीय अस्मिता का मामला होना चाहिए और इससे खिलवाड़ करने वाले पर बिना देरी के कठोर से कठोर सजा का प्रावधान सुनिश्चित होना चाहिए।

महिला सुरक्षा और अस्मिता को लेकर आहूत मौन उपवास मे पीसीसी सदस्य सतीश नैनवाल, हरीश मेहता, हेमंत बगडवाल, तारा नेगी, राजेन्द्र खनवाल, भोला भट्ट, दीप पाठक, नंदन दुर्गापाल, गोपाल नेगी, जीवन कार्की, ललित जोशी हाजी सुहैल सिद्दीकी, मलय बिष्ट, जगमोहन चिलवाल, जया कर्नाटक, विमला सांगुड़ी, संध्या डालाकोटी, राधा आर्य, कमला सनवाल, दया बमेठा, प्रीति आर्य, अखिल भंडारी, ललित मोहन पांडे, डॉ मयंक भट्ट, डॉ केदार पड़लिया, परमजीत संटी, कानू बिष्ट, योगेश जोशी, महेशानंद, इंदरपाल आर्य, खजान पांडे, प्रेम चौधरी, अशोक जोशी, इक़बाल अंसारी, मोहन बिष्ट, महेश कांडपाल, हरेंद्र क्वीरा, अर्जुन बिष्ट, शंकर जोशी, हेमंत बगढ़वाल, राम सिंह नगरकोटि, रेकुनी जी, जाकिर हुसैन, मोहन बिष्ट, हेम पांडे, मनोज श्रीवास्तव, त्रिलोक बनोली, हेमंत साहू, दया कबड़वाल, संजू पाना, नरेश अगवाल, रमेश कुमार, सूरज प्रकाश, विक्रम रंधावा, एडवोकेट धर्मवीर, प्रदीप नेगी, अमित रावत, शेरदिल समेत सैकड़ो कांग्रेसियो ने मौन उपवास कर देवभूमि की माताओं-बहनों-बेटियों की सुरक्षा का संकल्प लिया।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in नैनीताल

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page