अल्मोड़ा
श्री गणनाथ शतचंडी यज्ञ इस बार भव्य होगा, सतराली में तैयारियां शुरू
ताकुला। हर तीसरे वर्ष श्री गणनाथ मंदिर जी में आयोजित होने वाले शतचंडी महायज्ञ की इस वर्ष की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पिछले वर्षों में corona की वजह से शतचंडी महायज्ञ का आयोजन नहीं हो पाया था मगर इस बार शतचंडी महायज्ञ पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में ताकुला में सतराली समाज के लोगों की बैठक में तय किया गया के शतचंडी इस बार भव्य रुप से होगी। शतचंडी की अगली बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी जिसमें आयोजन की स्थिति को लेकर अंतिम रूप दे दिया जाएगा। बता दें कि हर तीसरे वर्ष आयोजित होने वाले इस महायज्ञ का लोगों को इंतजार रहता है। इसमें बड़ी संख्या में प्रवासी सतरालीवासी भी भाग लेते हैं। इससे पूर्व आयोजित शतचंडी यज्ञ में लोहना गांव के श्री शंकर लोहनी मुख्य यजमान थे। इस वर्ष अगली बैठक में सभी बिंदुओं पर निर्णय ले लिया जाएगा। लोहाना, ताकुला, खाड़ी, थापला, कांडे, पनेरगांव, कोतवालगांव के लोगों के संयुक्त आयोजन में शतचंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन आसपास के अन्य क्षेत्रों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहता है। श्री गणनाथ मंदिर के साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालु श्री मल्लिका के दर्शनों का भी लाभ लेते हैं। अगली जानकारी जल्द।

