धर्म-संस्कृति
क्राइम अलर्ट उत्तराखंड की शूटिंग पूरी
हल्द्वानी। शिव शांति फिल्म कंबाइंड्स के बैनर तले उत्तराखंड में हुए अपराधों पर आधारित बनने वाले प्रथम काल्पनिक व नाट्य रूपांतर धारावाहिक का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण प्रेरणा गुप्ता तथा निर्देशन रजनीश थापा व हेमंत कुमार भईयू कर रहे हैं। प्रेस को जानकारी देते हुए फिल्म निर्माता हेमंत कुमार ने बताया कि धारवाहिक क्राईम अलर्ट उत्तराखंड की शूटिंग पूर्ण होने के पश्चात इसे जल्द ही यू-ट्यूब सहित सभी सोशल मीडिया चैनलों पर रिलीज किया जाएगा। यह धारावारिक अपराधों के प्रति युवा वर्ग को सचेत करेगा और मनोरंजन के साथ साथ मार्गदर्शन भी करेगा। उन्होंने बताया कि धारवाहिक में स्थानीय कलाकारों के साथ साथ रंगमंच के अनुभवी कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। आयोजन में कलाकार घनश्याम भट्ट, सोनी, अनीश, सुप्रीत कौर, विक्रम सिंह, सिंड सिरेलिया, दीपक थापा, शंभू दत्त साहिल, प्रमोद गोल्डी, जमीर खान, शिवांग मित्तल, राजीव राठौर, प्रोडेक्शन मैनेजर शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।