others
हैरत (रुद्रपुर): कबाड़ी के खाते में 88,230 बार में 28 करोड़ 80 लाख के लेन-देन से हड़कंप, बेरोजगार युवक के खाते में भी 4 करोड़, 8 दिन में कई राज्यों में भेजे गए पैसे, दोनों गिरफ्तार
2 दिन में 88230 बार खाते में लेनदेन की क्या आप कल्पना कर सकते हैं। वह भी किसी बड़ी कंपनी की नहीं बल्कि एक मामूली से कबाड़ी के खाते में। दूसरी तरफ बेरोजगार युवक के खाते में 6 दिन में 3977 बार लेनदेन। दोनों खातों में कुल 33 करोड़ रूपों की रकम आई और ₹10 से लेकर लाखों राज्यों तक यह रकम धीरे-धीरे करके देश के तमाम राज्यों में भेजी गई है। ऐसे में बैंक मैनेजर के मन में सवाल आना स्वाभाविक था और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। अब पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर इस रकम के बारे में जानकारी जुटाना हासिल कर दिया है। विदेशी फंडिंग से लेकर साइबर ठगी जैसे एंगल से जांच की जा रही है। खबर विस्तार से….
रुद्रपुर में काशीपुर बाईपास स्थित केनरा बैंक की शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक योगेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि बीते 13 सिंतबर को भूत बंगला निवासी मो. सईम पुत्र सलीम ने यूके जन सेवा केंद्र के नाम से चालू खाता खुलवाया। खाते में 12 से 17 अक्तूबर तक 3,977 बार में 4,42,56,542 रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ। इसके अलावा 20 सितंबर को सीर गौटिया निवासी शारिक खान पुत्र ताहिर खान ने खुद को एस. खान ट्रेर्ड्स का प्रोपराइटर बताते हुए चालू खाता खुलवाया था। इसमें 24 और 25 अक्तूबर को 88,230 बार में 28,80,85,712 रुपये का लेन-देन हुआ। इन दो खातों से पिछले आठ दिन के भीतर करीब 33 करोड़ का ट्रांजेक्शन होने से खलबली का माहौल है।
विदेशी फंडिंग का भी अंदेशा
पुलिस जांच में सामने आया है कि बेरोजगार आरोपी के खाते में चार करोड़ और कबाड़ का काम करने वाले युवक के खाते में 28 करोड़ रुपये आए थे। इसके बाद उन रुपयों को हजारों अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है। 50 रुपये से लेकर 10 लाख तक के ट्रांजेक्शन हुए हैं। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उनके खातों के ट्रांजेक्शन भी खंगाल रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस हवाला और विदेशी फंडिंग के एंगल से भी जांच कर रही है।
दोनों आरोपी हिरासत में लिए
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खाता बनाकर 50 हजार रुपये में बेचने की बात कही है। आरोपी सईम बेरोजगार जबकि शारिक कबाड़ी का काम करता है। रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी के मुताबिक बैंक शाखा प्रबंधक की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार रात मुकदमा दर्ज कर लिया था। इन दोनों खातों से करोड़ों रुपये की रकम देश के कई राज्यों में भेजी गई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक प्रारंभिक जांच में मामला साइबर ठगी का प्रतीत हो रहा है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।