राजनीति
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, पढ़ें 10 बड़ी बातें
महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी भूचाल ( Maharashtra Political Crisis) आया हुआ है. विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की बगावत के बाद शिवसेना और सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के भविष्य पर भी सवाल खड़े हो गए है. मुख्यमंत्री ने सीएम आवास भी छोड़ दिया है. पार्टी विधायकों के बगावत के बाद से उठे राजनीतिक कलह के बीच शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.
सीएम ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार के बीच यह मुलाकात उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में हुई. आइए जानते महाराष्ट्र की राजनीति में हाल ही घटित घटनाक्रम की 10 बड़ी बातें….
1.शुक्रवार को एनसीपी चीफ शरद पवार, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, राज्य के कैबिनेट मंत्री जयंत पाटिल और पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने शाम को उद्धव ठाकरे से उनके आवास मातोश्री में मुलाकात की.
2.शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिव सेना के जिला प्रमुखों की बैठक की. बैठक में उन्होंने भावुक होकर कार्यकर्ताओं से कहा कि बागी नेता पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो चले गये हैं उनके बारे में मुझे बुरा नहीं लग रहा लेकिन शिवसेना और ठाकरे के नाम का प्रयोग किए बिना आप कैसे आगे बढ़ेंगे.
3.शिवसेना ने शुक्रवार को चार और विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की. शिवसेना ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में असम के गुवाहाटी में रुके बागी विधायकों में से अब तक 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की है.
4.एकनाथ शिंदे शुक्रवार को गुवाहाटी में एक मंदिर के दर्शन के लिए होटल से कुछ समय के लिए बाहर भी निकले. न्यूज चैनल एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने 50 से अधिक विधायकों का अपने साथ समर्थन होने का दावा किया. इनमें से करीब 40 विधायक शिवसेना के है.
5.शिवसेना से बगावत कर गुवाहाटी के होटल में पहुंचने वाले आखिरी विधायक दिलीप लांडे हैं. सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे के समर्थन में विधायकों की संख्या 50 को भी पार सकती है क्योंकि माना जा रहा है कि शिवसेना के कुछ और विधायक गुवाहाटी पहुंच सकते हैं.
6.एकनाथ शिंदे खेमें के दो निर्दलीय विधायकों ने डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को पद से हटाने की मांग की है. बता दें कि नरहरि जिरवाल एनसीपी से हैं. दो विधायकों महेश बाल्दी और विनोद अग्रवाल ने अरुणाचल प्रदेश के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए डिप्टी स्पीकर से शिवसेना के बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका पर फैसला नहीं करने की अपील की है.
7.इस बीच शुक्रवार को डिप्टी स्पीकर ने विधायक अजय चौधरी को राज्य विधानसभा में शिवसेना विधायक दल का नेता नियुक्त करने के शिवसेना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सूत्रों बताया कि डिप्टी स्पीकर उन विधायकों को नोटिस भेज सकते हैं जिनके खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की गई है.
8.सूत्रों ने बताया कि बागी विधायक डिप्टी स्पीकर की तरफ से नोटिस जारी किए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे खेमा भी चुनाव आयोग के पास पार्टी और चुनाव चिन्ह के लिए दावा पेश कर सकता है.
9.इससे पहले आज शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र गठबंधन के नेता शरद पवार को एक केंद्रीय मंत्री ने धमकी दी थी. शिवसेना नेता ने कहा कि वह महाराष्ट्र के बेटे हैं, वे उन्हें धमकी दे रहे हैं. मोदी जी, अमित शाह क्या आपने सुना ?, आपके मंत्री शरद पवार को धमकी दे रहे हैं. क्या आप ऐसी धमकियों का समर्थन करते हैं आज महाराष्ट्र ये जानना चाहता है.
10.राजनीतिक संकट के साथ ही महाराष्ट्र में असली और नकली शिवसेना पर भी बहस चल पड़ी है. शुक्रवार को एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि उनका गुट ही असली शिवसेना है. शिंदे ने 37 विधायकों के हस्ताक्षर वाले एक पत्र को राज्य विधानसभा उपाध्यक्ष, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और विधायिका सचिव के पास विधायक दल के नेता के तौर पर अपनी नियुक्त के बारे में सूचित करने के लिए भेजा है.

