उत्तराखण्ड
शर्मनाक हरकत अब देहरादून में, रोटी बनाते हुए थूक लगाता दिखा कारीगर, एहतियातन पुलिस ने रेस्टोरेंट बंद कराया
देहरादून। मसूरी के बाद अब खाने पीने की चीजों में थूक लगाने का दूसरा मामला देहरादून में सामने आया है। मसूरी में चाय बनाते हुए उसमें थूकते वक्त ग्राहक में दो युवकों का वीडियो बना लिया था जिसमें दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। ऐसा ही वाकया अब देहरादून में भी सामने आया है।
राजधानी में इमानुल्लाह बिल्डिंग स्थित एक रेस्टोरेंट में रोटी बना रहे कारीगर की वीडियो वायरल हुए है। इसमें वह रोटी बनाते उसमें थूक लगाता दिख रहा था। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने रेस्टोरेंट एहतियातन बंद करा दिया। कारीगर और मालिक से पूछताछ की गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले में जांच चल रही है।