others
दुःखद : नैनीताल जिले में यहां ग्राम प्रधान के इकलौते बेटे का शव मिलने के बाद सनसनी
बेतालघाट (नैनीताल)। बेतालघाट ब्लॉक में सिरोड़ी ग्राम की ग्राम प्रधान के बेटे का शव कमरे में मिलने के बाद सनसनी फैल गई। दो भाई बहनों में इकलौते भाई की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक की मौत क्यों हुई इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है अलबत्ता पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है।
सिरोड़ी की प्रधान नीमा बिष्ट इस बार भी ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रही है। इस सिलसिले मैं वहां रविवार को किसी काम से घर से बाहर गई थी। उनके पति भवाली में दुकान चलाते हैं, वह भी घर पर नहीं थे। घर पर उनका बेटा ऋतुराज सिंह बिष्ट ही मौजूद था।
जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान बीमा लिस्ट शाम को अपनी आवाज पर पहुंची। उन्होंने काफी देर तक बेटे को आवाज़ लगाई मगर कहीं से कोई आवाज नहीं आई। ऐसे मैं वह मकान की दूसरी तरफ एक कमरे में गई तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। यहां कमरे में उनके पुत्र ऋतुराज सिंह का शव पड़ा हुआ था। यह देखकर वह बदहवासी में चीखी तो पड़ोसी वहां पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई।
कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि प्रथम दृष्टाया मामला आत्महत्या का लग रहा है। उन्होंने बताया कि सब की पास ही एक पर्ची में कुछ लिखा हुआ भी मिला हालांकि क्या लिखा है वह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पर्चे की लिखावट की जांच की जा रही है।

