अजब-गजब
देखें वीडियो : कैट के क्यूट अंदाज पर फिदा हो गए लाखों लोग,सीनियर बिल्ली को मसाज देती दिखी जूनियर बिल्ली
कैट की क्यूटनेस का कोई जवाब नहीं. उसकी शरारतें और नखरे लोगों को खूब पसंद आते हैं. तभी तो मालिक उनकी हर नखरे उठाने को तैयार रहते हैं और उन्हें सिर-आँखों पर बिठा कर रखते हैं. यही वजह है कि बिल्लियां मनमर्जी के लिए जानी जाती है. नकचढी होना उनकी स्वाभाविक प्रवृत्ति है. जिद्दी और शरारती तो होती ही हैं. अब इतनी खूबियों के बाद भी कोई बिल्ली गंभीरता से काम करती नजर आईं तो भलाई से क्या कहेंगे आप?
Wildlife viral series ट्विटर अकाउंट @CatWorkersपर शेर वीडियो में एक बिल्ली दूसरी बड़ी बिल्ली की मसाज करती नजर आईं. मसाज करने वाली बिल्ली जितनी गंभीरता से अपने काम को अंजाम दे रही थी, मसाज करवाने वाली बिल्ली आंखें बंद कर मसाज का मज़ा ले रही थी. हालांकि उसे बिल्कुल हिलता डुलता ना देख, कुछ यूज़र्स ने कहा- मसाज नहीं CPR ले रही है कैट. वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया और इसे 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिले.
सीनियर कैट को मसाज देकर खुश करने के दबाव में दिखी जूनियर
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बिल्ली दूसरी बिल्ली की मसाज करती नजर आईं. एक बिल्ली का गंभीरता से किसी काम को करना लोगों के लिए आश्चर्य से कम नहीं था. तभी तो लोगों को ये वीडियो बेहद मज़ेदार लगा. हालांकि वीडियो को गौर से देखने पर ऐसा ही मालूम होता है जैसे सीनियर बिल्ली जूनियर बिल्ली से रैंगिंग के नाम पर अपनी सेवा करवा रही हो. और न चाहते हुए भी बेचारी जूनियर को डर से मसाज करना पड़ रहा हो. और उधर सीनियर बिल्ली मज़े तो खूब ले रही है लेकिन चेहरे पर भाव ऐसा ही रखेगी मानो ठीकठाक ही हो रहा है मसाज.
It's a good masseuse when the client falls asleep. pic.twitter.com/DRB0KlNj5v
— 🇺🇦 Michele (Fyremelon) 🌻 (@ZeroCharisma) August 5, 2022
— سأتخطى الأمّر I’ll deal with it (@crx6666) August 5, 2022
बिल्ली मसाज दे रही है या CPR?
वीडियो देखने वालों को तो खूब मज़ा आया. आखिर बिल्ली मसाज के नाम पर कुछ काम करती तो नज़र आई. वीडियो पर लोगों ने खूब मज़ेदार कमेंट्स भी किए. किसी ने कहा कि मसाज करना रही बिल्ली सो रही है जिससे पता चलता है कि मसाज अच्छा हुआ. वहीं एक यूज़र ने कहा कि ज़मीन पर लेटी बिल्ली तो बिल्कुल बिल-डुल नहीं रही है. ऐसे में लगता तो यही है कि बिल्ली मसाज नहीं बल्कि CPR दे रही है, क्योंकि लेटी हुई बिल्ली बिल्कुल रिसपॉन्स नहीं कर रही है. वीडियो को 18 लाख व्यूज़ के साथ ही 80 हज़ार से ज्यादा लाइक्स भी मिले.

