Connect with us

others

अजब-गज़ब: दो बच्चों का पिता निकला फर्जी बाबा के देखिये दो रूप… इधर भगवा चोला, उधर शानदार जींस और टीशर्ट में बाबा जी… लोहाघाट रिश्वेश्वर मंदिर में बैठे बाबा की यह अनोखी कहानी पढ़िए

खबर शेयर करें -

लोहाघाट। लोहाघाट के प्रसिद्ध रिश्वेश्वर मंदिर के बाबा की यह कहानी बड़ी आकर्षक रोचक और भांग के नाम पर तमाम प्रपंचों से भरी पड़ी है। सर में जाता और लंबी दाढ़ी के साथ ही भगवा वस्त्र पहने एक महाराज रिश्वेश्वर महादेव मंदिर में बैठते हैं। बाबा को यहां तमाम लोगों को आशीर्वाद देते हुए देखा जा सकता है। मगर कहानी तो कुछ और ही निकाली और बाबा अंदर से कुछ और और बाहर से कुछ और नजर आए। कहानी भी तब खुली जब बाबा की कथा कथित पत्नी ने बाबा के खिलाफ पुलिस में शिकायती पत्र दे दिया। तब बाबा के भक्तों को पता चला कि बाबा जी तो शानदार ग्रस्त जीवन जी रहे हैं और दो बच्चों के पिता भी हैं। तो भगवाधारी बाबा की जब लोगों ने जींस और शर्ट और क्लीन सब में फोटो देखी तो उनके कुछ समझ में नहीं आया कि आखिर यह हो क्या रहा है। वह भी लोहाघाट के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक रिश्वेश्वर मंदिर जैसे उच्च मान्यता प्राप्त धार्मिक स्थल पर बैठे व्यक्ति के बारे में।

इन हाई प्रोफाइल बाबा का नाम है स्वामी मोहनानंद उर्फ एम के तिवारी। मूल रूप से बाबा जी मथुरा वृंदावन के रहने वाले हैं। मगर उन्होंने कुमाऊं के लोहाघाट को अपनी ठगस्थली बनाने का निर्णय लिया। वह स्थान जहां स्वामी विवेकानंद जैसी महान हस्तियों ने कुछ दिन व्यतीत करने के बाद इस स्थल को एक पौराणिक और अद्वितीय घोषित कर दिया था। बाबा जी के कारनामे इस मंदिर में इस कदर अब व्याप्त थे कि यहां एक धार्मिक स्थल के धर्मशाला को लेकर ही विवाद की स्थिति खड़ी हो गई। बाबा खुद धार्मिक स्थल को अपना होने का दवा तक करने लगा। बताया जा रहा है कि बाबा मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है और हल्द्वानी पिथौरागढ़ समेत तमाम स्थानों पर इसकी ट्रैवलिंग एजेंसीज हैं। लोहाघाट से ही इस व्यक्ति ने शादी की और यहां किसी को इस बात की कानों कान खबर तक नहीं लगी। रोचक पहलू यह है कि लोहाघाट आते ही बाबा अपना चोला बदल लेता है और भगवा वस्त्र धारण करता है और लोहाघाट से बाहर निकलते ही फिर वही जींस और शानदार टी-शर्ट में घूमता फिरता है। बाबा के कारनामे खुलने के बाद अब स्थानीय लोगों में इसके प्रति घोर गुस्सा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता जी कहते हैं कि बाबा अब यहां एक बार आए तो फिर उसे बाकायदा जूते की माला पहनकर घुमाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोहाघाट जैसे धार्मिक स्थल और रिश्वेश्वर महादेव मंदिर जैसे धाम को ठगी का अड्डा बने बैठा यह बाबा इस कदर ढोंगी निकलेगा या किसी को अंदाजा नहीं था।

अब पढ़िए मोहन आनंद उर्फ एमके तिवारी की पत्नी द्वारा पुलिस को दिया गया शिकायती पत्र जिसमें उन्होंने बाबा की पूरी पोल खोल कर रखी है।

सेवा में

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,चम्पावत।

विषयः एम०के० तिवारी उर्फ स्वामी मोहनानंद पुत्र पेश्वनी प्रसाद के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही चाहने बावत।

महोदय

उपरोक्त विषय में विनयपूर्व अवगत करना है कि प्रार्थनी मूल रूप से लोहाघाट की निवासी है. मेरा विवाह दिनांक 20 अप्रैल 2016 को हिन्दू रीति रिवाज से मोहननंद तिवारी उर्फ स्वामी मोहनानंद पुत्र पेश्वनी प्रसाद के साथ शिवालय मंदिर लोहाघाट में हुआ, विवाह के उपरांत एम०के० तिवारी, मोहनानंद तिवारी उर्फ स्वामी मोहनानंद पुत्र पेश्वनी प्रसाद और प्रार्थिनी के विवाह के उपरांत दिनांक 23.07.20217 प्रथम पुत्री श्रीयांशा तिवारी एवं दिनांक 05.10.2022 दूसरी पुत्री ख्याति का जन्म हुआ, प्रार्थनी वर्तमान में वृंदावन मथुरा उत्तरप्रदेश में निवास कर रही है।

एम०के० तिवारी, मोहनानंद तिवारी उर्फ स्वामी मोहनानंद पुत्र पेश्वनी प्रसाद लोहाघाट शिवालय में साधु के वेश में रहता है जबकि उक्त व्यक्ति ग्रहस्थ हैं तथा वैवाहिक जीवन में उनकी दो पुत्रीयों और पत्नी है। उक्त व्यक्ति मेरे व मेरी पुत्रीयों के साथ वृन्धावन मथुरा में रहते आ रहे हैं, जहाँ वह साधू के वैस में न रहकर ग्रहस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं। प्रार्थिनी की प्रथम पुत्री के नाम से उक्त व्यक्ति की ट्रेवल ऐजेन्सी इत्यादि हैं। प्रार्थिनी द्वारा उक्त व्यक्ति मोहनानंद तिवारी को अपनी व अपने बच्चों की परवरिस हेतु कहा गया तो वह आग-बबूला हो गये और प्रार्थिनी के साथ मारपीट गाली गलौज इत्यादि करने लगे साथ ही प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के बच्चों को जान से मारने की धमकी देने लगे। महोदय प्रार्थिनी द्वारा उनको काफी समझाया गया लेकिन वह नहीं माने और प्रार्थिनी को जान से मारने की धमकी देकर कहने लगे कि अगर यह बात कि मैने तुमसे विवाह किया है और हमारे दो बच्चो है की बात किसी को बताई तो मैं तुम्हें और तुम्हारे बच्चों को जान से मार दूंगा। महोदय उक्त व्यक्ति मोहनानंद तिवारी द्वारा प्रार्थिनी को व्टसप पर मैसेज कर धमकी दे रहे हैं और मैं आत्महत्या कर तुम सबको जेल डलवा दूंगा।

महोदय प्रार्थिनी एवं प्रार्थिनी के बच्चे उक्त सभी घटनाओं से वाकिफ डर और भय में हैं। प्रार्थिनी एवं प्रार्थिनी के बच्चे उक्त मोहनानंद तिवारी के कृत्य से मानसिक एवं शारीरिक रूप से काफी भय में हैं। महोदय प्रार्थिनी अपने व अपने बच्चों के लिए उचित न्याय चाहती है।अतः महोदय से निवेदन है कि उपरोक्त विषय पर उचित जॉच कर प्रार्थिनी को न्याय दिलवाये जाने की कृपा करें। प्रार्थिनी दौराने जॉच सम्पूर्ण साक्ष्य जॉच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने को तैयार है।दिनांक-15.07.2025Auritaप्रार्थिनीसुनीता तिवारी पत्नी श्री एम०के० तिवारी उर्फ स्वामी मोहनानंदनिवासी लोहाघाट जिला चम्पावत।

बाबा जी

असली बाबा जी

शिकायती पत्र

बाबा का फिलहाल अता-पता नहीं है और लोहाघाट के लोग जूते की माला पहनने के लिए बाबा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page