उत्तराखण्ड
बस ने स्कूटी सवार दरोगा को कुचला, मौके पर मौत और साथी सिपाही घायल
देहरादून। अजबपुर फ्लाईओवर के पास आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। स्कूटी सवार दो पुलिसकर्मियों को बस ने कुचल दिया। दुर्घटना में महिला दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सिपाही गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के मुताबिक महिला दरोगा कांता थापा अपने साथ सिपाही शकुंतला को लेकर किसी काम से निकली थी। अजबपुर फ्लाईओवर के पास उनकी स्कूटी को एक बस में टक्कर मार दी।
हादसे में एक महिला दरोगा कांता थापा की मौत हो गई। वहीं सिपाही शकुंतला घायल हैं। कांता थापा उत्तरकाशी बड़कोट में और सिपाही शकुंतला की कैंट थाने में तैनाती था। बस ड्राइवर को नेहरु कॉलोनी थाने में पूछताछ के लिए लाया गया है।

