क्राइम
स्कूटी सवार बदमाशों ने सर्राफ को लूटा, तीन लाख की नकदी व जेवर लेकर फरार
हरिद्वार। मंगलौर नगर में देर शाम स्कूटी सवार बदमाशों ने एक सर्राफ को निशाना बनाकर लाखों रुपये और सामान लूट लिया। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग शुरू की। लेकिन बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी।
प्रेम मंदिर रुड़की निवासी रवि कुमार लूथरा नगर के हनुमान चौक के निकट सर्राफ की दुकान चलाते हैं। मंगलवार की देर शाम वह दुकान बंद कर अपने घर लौटने के लिए तैयारी कर रहे थे। दिनभर की बिक्री, जेवर आदि की एक बैग में रखे थे। मोबाइल फोन और दुकान की चाबी भी उसी बैग में रखी थी। वह अपने दुपहिया से जा ही रहे थे कि स्कूटी पर सवार दो बदमाश आए और तेजी के साथ उनके हाथ से बैग छीन कर फरार हो गए। रवि कुमार कुछ समझ पाते बदमाश फरार हो गए। कारोबारी के शोर मचाए जाने पर अन्य दुकानदारों व नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग शुरू की। लेकिन वह अब तक हाथ नहीं लगे। कारोबारी ने बताया कि बैग में तीन लाख नकद के अलावा कुछ अन्य सामान, मोबाइल फोन, दुकान की चाबियां थीं। इंस्पेक्टर महेश जोशी का कहना है कि घटना उनके संज्ञान में आई है। सूचना के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में कांबिंग कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। बकौल, इंस्पेक्टर, यह टप्पेबाजी का मामला भी हो सकता है।

