Weather
भारी बारिश की चेतावनी के बाद उत्तराखंड के इस जिले में कल स्कूल रहेंगे बंद
उत्तराखंड में मौसम विज्ञान विभाग द्वारा कल शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शुक्रवार दोपहर में ही हुई भारी बारिश के चलते पर्वतीय हिस्सों में तमाम जगह नदिया तूफान पर है और कहीं स्थान पर बादल फटने की भी सूचना है। बागेश्वर जिले के कपट क्षेत्र में बागेश्वर फटने से भी काफी तबाही हुई है।
अब मौसम विज्ञान विभाग में शनिवार के लिए जो चेतावनी जारी की है उसके आधार पर बागेश्वर जिले में जिला प्रशासन ने कल शनिवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश के मुताबिक भारी बारिश की संभावना के चलते कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।