others
इस जिले में आज बंद रहेंगे स्कूल…उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी
उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में आज भी तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी से भारी वर्षा होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।
टिहरी जिले के स्कूलों में रहेगा अवकाश
टिहरी जिले के स्कूलों में मंगलवार को अवकाश रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश के आदेश जारी किए गए हैं।

