Weather
स्कूल बंद: भारी बरसात की संभावना के चलते प्रदेश के इस जिले में सोमवार को भी बंद रहेंगे समस्त स्कूल
प्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार भयंकर बारिश के चलते जनजीवन अस्तित्व हो चुका है। नदी नाले उफान पर हैं और मैदानी इलाकों में तमाम जगह जल भराव किस हाथ ही कहीं पहाड़ के हिस्सों में पुल टूटने की खबरें भी हैं। भारी बरसात के चलते प्रदेश के कहीं जिलों में शनिवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई थी रविवार को भी भारी भयंकर वर्षा जारी रही। अब रविवार को दोपहर बाद जो मौसम का पूर्वानुमान आया है उसके मुताबिक पहाड़ी हिस्सों में कल सोमवार को भी भयंकर बारिश की संभावना बताई गई है।
प्रदेश के मैदानी समेत पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी बागेश्वर ने सोमवार को वहां के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल की तरफ से या आदेश जारी हुआ है जिसमें कहा गया है कि भारी बारिश के चलते सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि छात्र-छात्राओं की संख्या के हिसाब से सोमवार को बागेश्वर की समस्त शासकीय अर्ध शासकीय एवं निजी एवं आंगनबाड़ी केदो में अवकाश घोषित किया जाता है। आदेश में कहा गया है कि अगर कोई विद्यालय खुल पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।