देहरादून
छात्रवृत्ति घोटाला: ईडी ने की फोनिक्स ग्रुप इंस्टीट्यूशंस की पांच करोड़ 62 ,लाख की संपत्ति अटैच
देहरादून। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छात्रवृत्ति घोटाले में रुड़की के एक निजी शिक्षण संस्थान की 5.62 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है। शिक्षण संस्थान पर छात्रवृत्ति में फर्जीवाड़े के आरोप में यह कार्रवाई की गई।
वर्ष 2012 से 2015 तक कुछ निजी शिक्षण संस्थानों ने समाज कल्याण विभाग के अफसरों की मिलीभगत से एससी और एसटी वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति की रकम हड़पी थी। इस मामले में एसआईटी ने शिक्षण संस्थानों के मालिकों और विभाग के अधिकारियों पर 100 से भी अधिक मुकदमे दर्ज किए। शुरुआती जांच में यह घोटाला 200 करोड़ रुपये से अधिक का बताया गया था।
इस मामले में एक साल पहले ईडी ने जांच करते हुए पचास से ज्यादा शिक्षण संस्थानों को नोटिस भेजा था, जिनमें हरिद्वार, रुड़की और देहरादून समेत सहारनपुर, हरियाणा और हिमाचल तक के शिक्षण संस्थान शामिल थे। सूत्रों के अनुसार, अब रुड़की के फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की 5.52 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की गई है।
यह ग्रुप बिमल प्रसाद जैन एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से चलाया जा रहा है। जांच-पड़ताल में सामने आया कि छात्रवृत्ति की अधिकतर रकम ट्रस्ट और दूसरे खातों में जमा कराई गई।