others
दुःखद: शारदा नहर में गिरा बेटा, बचाने पिता कूदा और दोनों की मौत
बनबसा (चंपावत)। एनएचपीसी की शारदा नहर में बच्चे सहित जिन दो लोगों के 27 मार्च को डूबने की आशंका जताई गई थी, वे पिता-पुत्र निकले। मंगलवार को दोनों के शव घटना के छठे दिन नदी में उतराते मिले।
सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि 27 मार्च की सुबह बनबसा भजनपुर निवासी सुख लाल (10) फागपुर के निकट शर्मा पुल के पास शारदा नहर में गिर गया गया। बेटे को बचाने के लिए पिता दोध राम (50) पुत्र नन्हे लाल भी नहर में कूद गया था। बेटे को बचाने की कोशिश में पिता भी नहर के बहाव में बहते चले गए। पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रोज दोनों की तलाश में लगातार शारदा में गोते लगा रही थी। मंगलवार (एक अप्रैल) की सुबह नहर में दोनों के शव उतराते मिले।
शवों को निकालकर पंचनामा भरा गया। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए। बताया कि मूल रूप से पीलीभीत निवासी दोध राम पिछले कुछ वर्षों से बनबसा में बंटाई का काम कर रहा था। ग्रामीणों ने पूर्व में भजनपुर गांव के एक पिता और पुत्र के डूबने की संभावना जताई थी। दोनों को पावर चैनल की तरफ जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में देखा गया था।

