उत्तराखण्ड
दुःखद: रुद्रपुर से हल्द्वानी आये दोस्तों की कार ट्रैक्टर ट्राली में घुसी, दो की मौत से कोहराम
हल्द्वानी। रुद्रपुर से वैवाहिक समारोह में शामिल होने हल्द्वानी आये छह दोस्तों की कार लौटते समय टांडा जंगल में संजय वन के पास आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्राली में जा घुसी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर है। उनका निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
बुधवार शाम आवास विकास रुद्रपुर निवासी छह दोस्त डस्टर कार (यूके-06/एएफ-7305) से अपने मित्र के वैवाहिक समारोह में शामिल होने हल्द्वानी गए थे। वापसी में रात लगभग सवा आठ बजे उनकी कार टांडा जंगल में संजय वन के पास आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। इसमें विनोद तिवारी (38) और शशांक सुयाल (27) की मौके पर ही मौत हो गई।