others
दुःखद : नैनीताल के धारी में तेंदुए ने महिला को मार डाला
खुटियाखाल में तेंदुए का आतंक, महिला की मौत से उबाल पर ग्रामीणवन विभाग की लापरवाही का आरोप, पहले भी दो महिलाओं की जा चुकी है जाननैनीताल जिले के धारी ब्लॉक अंतर्गत खुटियाखाल क्षेत्र में रविवार दोपहर तेंदुए के हमले से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। मृतका की पहचान गंगा देवी पत्नी जीवन चंद्र के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंगा देवी रविवार की दोपहर अपने घर के पास ही काम कर रही थीं, तभी घात लगाए तेंदुए ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।ग्रामीणों का फूटा गुस्सामहिला की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा वन विभाग के खिलाफ फूट पड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में तेंदुआ पिछले कई दिनों से लगातार दिखाई दे रहा था, इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई थी, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण ही एक और जान चली गई।पहले भी हो चुकी हैं मौतेंग्रामीणों ने बताया कि खुटियाखाल और आसपास के क्षेत्रों में इससे पहले भी दो महिलाओं की तेंदुए के हमले में मौत हो चुकी है। इसके बावजूद न तो तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया और न ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई।
लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई की जाती, तो आज यह हादसा टल सकता था।
मौके पर रवाना हुए अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। वहीं, धारी के एसडीएम अंशुल भट्ट ने महिला की तेंदुए के हमले में मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिलते ही वे स्वयं भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।
भय के साये में ग्रामीण
घटना के बाद से गांव के लोग दहशत में हैं। महिलाएं और बच्चे घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़कर क्षेत्र से हटाया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।खुटियाखाल क्षेत्र में तेंदुए के बढ़ते हमलों ने एक बार फिर मानव-वन्यजीव संघर्ष की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है।





