others
दुःखद : पिथौरागढ़ में बोलेरो खाई में गिरी, चालक की मौत
पिथौरागढ़। जाखपुरान-मेलडुंगरी सड़क पर बोलेरो खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। खाई से शव को रेस्क्यू करने में पुलिस औ र एसडीआरएफ को पांच घंटे का समय लग गया।
जानकारी के मुताबिक, रोड़ा गांव निवासी कमल भंडारी (40) पुत्र गोपाल सिंह कृषि विभाग में अनुबंधित बोलेरो चलाता था।वाहन प्रमोद ओझा के नाम पर पंजीकृत है। हर रोज की तरह कमलसोमवार सुबह बोलेरो (यूके 05 डी 4400) लेकर गांव से ड्यूटी के लिए निकला। जाखपुरान-मेलडुंगरी सड़क पर मेलगू के पास वाहन अनियंत्रित होकर 700 मीटर गहरी खाई में गिर गया।आसपास के लोगों ने घटना की सूचना हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जवान बमुश्किल खाई में उतरे लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।






