उत्तराखण्ड
दुःखद: करवाचौथ का सामान खरीद कर ला रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत
जसपुर में सुहाग की सलामती के पर्व करवाचौथ पर एक महिला का सुहाग उजड़ गया। सड़क हादसे में ध्यान नगर गांव निवासी शिक्षक की देर शाम मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रविवार की देर शाम शिक्षक मनोज कुमार (35) अपनी बाइक से करवाचौथ का सामान खरीद कर नगर से घर जा रहे थे। कलियावाला रोड पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने उन्हें घायलावस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
त्योहार के दिन मातम में बदली खुशियांवह रुद्रपुर में शिक्षक थे। मनोज के निधन की सूचना मिलने पर करवाचौथ का व्रत खोलने के लिए पति का इंतजार कर रही पत्नी बेहोश हो गई। पर्व की खुशी मना रहे परिजनों में मातम छा गया। उन्होंने अपने पीछे 15 वर्षीय एक पुत्र को छोड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, घटना की तहरीर अभी नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।