दुर्घटना
दुःखद: नगर पंचायत अध्यक्ष की सास की ट्रेन से कटकर मौत
बनबसा रेलवे फाटक गेट संख्या 40 सी पर ट्रेन से कटकर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल की सास की मौत हो गई है। बुधवार की सुबह दोराई समर स्पेशल ट्रेन संख्या 05098 की चपेट में आई (66) वर्षीय केसर देवी पत्नी स्वर्गीय भागीरथ मल अग्रवाल निवासी संजय अग्रवाल ट्रेडर्स भजनपुर की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रही है वह रेलवे की पटरी पार कर रही थी। सूचना के बाद जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस उन्हें इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय टनकपुर ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।