दुःखद: ग्राम पंचायत प्रशासक संदिग्ध हालात में फंदे पर लटके मिले
चंपावत। मुख्यालय से लगी खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक का शव फंदे से लटका मिला है। जानकारी के मुताबिक खर्ककार्की ग्राम पंचायत प्रशासक विपिन नाथ (33) रविवार को फंदे पर लटके मिले। उनकी मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है।
अविवाहित विपिन नाथ के परिवार में विपिन की मां, एक भाई और उनका परिवार है। प्रभारी कोतवाल बीएस बिष्ट ने बताया कि संदिग्ध मौत की सूचना 112 में मिलने पर गांव में पुलिस गई थी। सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी। इस मामले में किसी ने तहरीर. नहीं दी है।

