खेल
सचिन के दोस्त विनोद कांबली की ये क्या हालत, पैसों की तंगी ने कर दिया इतना मजबूर…सचिन से भी मदद की उम्मीद नहीं अब
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक 50 साल के विनोद कांबली को अब पहचानना भी मुश्किल हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में कांबली मुंबई की एक कॉफी शॉप के बाहर नजर आए। अक्सर सोने की चेन और स्टाइलिश कैप पहनने वाले कांबली को लोग पहचान भी नहीं पा रहे थे।
मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कांबली ने कहा कि उन्हें क्लब तक आने के लिए भी अपने एक दोस्त की गाड़ी में आना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुझे काम की जरूरत है। इस वक्त मेरी इनकम का सोर्स सिर्फ और सिर्फ बीसीसीआई से मिलने वाली पेंशन है।
बता दें कि कांबली को बीसीसीआई से पेंशन के तौर पर 30 हजार रुपए महीने मिलते हैं। कांबली ने कहा कि मैं एक्स क्रिकेटर हूं और अब पूरी तरह से बीसीसीआई की पेंशन पर जी रहा हूं। मेरी इनकम का सोर्स सिर्फ ये पेंशन है और इसके लिए मैं उसका दिल से आभारी हूं।
कांबली ने आगे कहा- मुझे अब किसी भी सूरत में काम चाहिए, ताकि मैं उभरते क्रिकेटरों की मदद कर सकूं और बदले में मुझे कुछ इनकम हो। मैं जानता हूं कि क्रिकेट छोड़ने के बाद आपके लिए कोई क्रिकेट नहीं होता, लेकिन अगर आपको जिंदगी में स्थिरता चाहिए तो काम भी जरूरी है। मैं एमसीए प्रेसिडेंट से दरख्वास्त करता हूं कि मेरे लिए कोई काम हो तो मैं उसे करने को तैयार हूं। बता दें कि विनोद कांबली ने आखिरी बार 2019 में मुंबई टी-20 लीग में एक टीम की कोचिंग की थी। कांबली ने तेंडुलकर को लेकर कहा- उसे सब मालूम है, लेकिन मैं अब उससे कुछ उम्मीद नहीं करता हूं। वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त है, उसने हमेशा मेरी मदद की है।