others
हल्द्वानी: सब इंस्पेक्टर से अभद्रता पर आरटीआई कार्यकर्ता भुवन पोखरिया गिरफ्तार, 14 दिन की रिमांड पर जेल
हल्द्वानी। चोर गलियां निवासी भुवन पोखरिया इन दिनों लगातार चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। अभी कुछ दिन पहले कथित रूप से भवन पोखरिया के वाहन पर कुछ लोगों ने हमला किया था। भुवन पोखरिया का कहना था कि पुलिस की तरफ से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए। इस मार्ग को लेकर बुधवार को भवन ने बहुउद्देशीय परिसर में जब हंगामा करना शुरू कर तो आखिर में दरोगा से अभद्रता के आरोप में पुलिस ने भवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
खुद और परिवार पर हुए हमले की शिकायत लेकर पहुंचे आरटीआई कार्यकर्ता भुवन पोखरिया ने पुलिस अधिकारियों के सामने आपा खो दिया। उन्होंने बहुउद्देशीय भवन पर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि उन्होंने एलआईयू के एसआई मनोज कुमार से अभ्रदता, गालीगालौज की। साथ ही एसएसपी के खिलाफ भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया।एलआईयू एसआई मनोज की तहरीर पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा, बलपूर्वक रोकने, शांतिभंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हंगामे के बीच कोतवाली पुलिस ने भुवन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
उम्मेदपुर नंबर दो चोरगलिया निवासी भुवन पोखरिया पर 15 दिसंबर को हुए हमले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126 (2), 131,तीन दिन पूर्व हुई घटना के मामले में कार्रवाई न होने पर पहुंचे थे पोखरिया324 (4) मुकदमा दर्ज किया गया था। इधर, बुधवार को पुलिस पर कार्रवाई न करने और सुरक्षा मांगने के लिए भुवन अपनी पत्नी व साथियों के साथ पुलिस बहुउद्देशीय भवन पहुंच गए।एसएसपी को कार्यालय में न पाकर भुवन ने हंगामा शुरू कर दिया।
कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि एलआईयू एसआई मनोज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने भुवन पोखरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।इधर, एसएसपी के न मिलने पर भुवन ने एसपी सिटी प्रकाश चंद्र से बात की। एसपी को उन्होंने बताया कि अपने व अपने परिवार को सुरक्षा के लिए उन्होंने तीन दिसंबर को पत्र दिया था, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई और नतीजा उन पर हमला हो गया। कहा, मर जाऊंगा तो आरोपियों की गिरफ्तारी करोगे।