others
आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक और तकनीशियन 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
हल्द्वानी। सीबीआई ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) और उनके सहयोगी तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सीबीआई देहरादून शाखा के एसपी एसके राठी के अनुसार, एएसआई और तकनीशियन के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर डंपर से रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। मामले में उसके खिलाफ रेलवे ऐक्ट की धारा 160(2) में एफआईआर दर्ज हुई थी। आरोप है कि एएसआई और तकनीशियन ने गिरफ्तारी से बचाने और डंपर को जब्त न करने की ऐवज में शिकायतकर्ता से दो लाख रुपये रिश्वत मांगी। हालांकि,
सीबीआई टीम ने सुबह ही काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर डेरा डाल दिया था। वहीं दरोगा और रेलवेकर्मी को बुलाया गया था। उन दोनों के पकड़े जाने से पहले से किसी को टीम के आने की खबर तक नहीं लगी। दोनों की गिरफ्तारी के बाद घेराबंदी देखकर लोग भौंचक नजर आए। टीम दोनों को अपने साथ लेकर चली गई। इसके बाद चर्चाओं का दौर शुरू हुआ। आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारी इन दोनों की कार्यप्रणाली पर चर्चा करते नजर आए। कुछ लोगों का कहना था कि दरोगा हरीश काफी अनुभवी है और सरल भी। वह ऐसे झांसे में आने वाला नहीं था। जसवीर ने अपने लालच में उसे फंसवा दिया। हरीश के रिटायरमेंट के पांच साल शेष है।
इधर टीम ने दोनों से रेलवे के गेस्ट हाउस में पूछताछ की। रविवार देर रात तक टीम काठगोदाम में डेरा डाले रही। सूत्रों के अनुसार टीम दोनों को अपने साथ लेकर जाएगी। इस दौरान पूरे घटनाक्रम की खबर से स्टेशन कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। पांच अफसरों के नेतृत्व में टीम तीन गाड़ियों से पहुंची थी।

