others
The Kashmir Files में रुड़की के शुभम ने भी किया काम, इस रोल में आए नजर
रुड़की: इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में रुड़की के युवक ने भी अपने अभियन का शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि फिल्म में उनका किरदार छोटा है, लेकिन उनके अभिनय को सराहा गया है।
पुलिस कर्मी का रोल किया अदा
रुड़की के पुरानी तहसील स्थित मनोज शर्मा के पुत्र शुभम शर्मा ने इस फिल्म में एक पुलिस कर्मी का रोल अदा किया है। शुभम शर्मा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, वाराणसी से पासआउट है। वह लगातार अभिनय के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।
खुद पर कर रहे हैं गर्व महसूस
उन्होंने बताया कि इस फिल्म में भले ही उनका रोल छोटा रहा, लेकिन फिल्म में काम कर वह खुद पर गर्व महसूस कर रहे हैं। इससे पहले वह लघु फिल्म आक्सीजन में भी काम कर चुके हैं। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उनको सम्मनित कर चुके हैं।
तीन फिल्मों का हुआ चयन
शुभम शर्मा ने बताया कि उनकी टीम की ओर से बनाई गई तीन फिल्मों का चयन 25 मार्च को भोपाल में होने वाले वृहद फिल्म महोत्सव चित्रा भारती के लिए किया गया। यहां पर वह उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी। इनमें कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री के अलावा अभिनेता अक्षय कुमार भी मौजूद रहेंगे। शुभम के पिता मनोज शर्मा ने बताया कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।