उत्तराखण्ड
ऋषिकेश : शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने निगम के अधिकारियों की ली बैठक, कहा- विधानसभा में कार्यों को लेकर कोताही बर्दाश्त नहीं
ऋषिकेश। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कैंप कार्यलय में नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने ऋषिकेश में ट्रेचिंग ग्राउंड, साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं पर चर्चा की। काबीना मंत्री ने कहा कि आने वाली बोर्ड की बैठक में ऋषिकेश में पार्किंग का प्रस्ताव पास करे, जिससे इस बड़ी समस्या का निदान हो।
उन्होंने ट्रेचिंग ग्राउंड के बारे में जानकारी ली। जिस पर नगर आयुक्त गिरीश चंद गुणवंत ने बताया कि 2.72 लाख घन मीटर कूड़ा है, जिसमे प्रतिदिन 80 टन कूड़ा आ रहा है। जिस पर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शीघ्र ही इसका निस्तारण हो सरकार इस के लिए कटिबद्ध है। निगम क्षेत्र में सुबह सांय निरंतर सफाई करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश मेरी अपनी गृह विधानसभा है, इसलिए कोई भी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश नही की जाएगी।
काबीना मंत्री अग्रवाल ने निगम क्षेत्र में लगने वाले कूड़ेदान की भी जानकारी ली। अधिकारियों को आस्था पथ पर बने समस्त घाट पर स्नान के लिए चैन लगाने के लिए निर्देश दिया व टूटी हुई रेलिंग लगाने व रंगाई करने को कहा।
इंद्रमणि बडोनी चौक पर अंधेरे के कारण हो रही दुर्घटनाओं को संज्ञान में लेकर शीघ्र ही चौक पर हाई मास्क लाइट लगाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में नगर निगम ऋषिकेश के नगर आयुक्त गिरीश चन्द गुणवंत व प्रभारी सहायक नगर आयुक्त व सहायक अभियंता आनन्द मिश्रवाण मौजूद रहे।
चारधाम यात्रा को शहर में बढ़ाएं पार्किंग: अग्रवाल
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से विभागीय सचिव शैलेश बगोली ने शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री ने चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश में पार्किंग की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।
रविवार को विभागीय सचिव शैलेश बगोली से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चार धाम यात्रा के संदर्भ में तैयारियों को लेकर वार्ता की। उन्होंने कहा कि चार धाम में पूरे देशभर से श्रद्धालुओं का आगमन ऋषिकेश में रहता है, इससे यहां वाहनों का दबाव ज्यादा होता है। इसके चलते यहां पार्किंग की समस्या बनती है।
उन्होंने शहरी सचिव को नगर निगम ऋषिकेश के साथ मिलकर पार्किंग की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। कहा कि इससे बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी दिक्कतें नहीं होंगी, साथ कि स्थानीय लोगों को भी जाम से निजात मिलेगी।