उत्तराखण्ड
## उत्तराखंड में दबे पांव बढ़ रहा है कोरोना, संक्रमण दर नौ प्रतिशत; आज हुई एक की मौत
देहरादूनः कोरोना संक्रमण की तरफ से जैसे-जैसे सरकारी मशीनरी का ध्यान हटता जा रहा है, कोरोना उतना ही बढ़ रहा है। कोरोना का संक्रमण इस दफा दबे पांव बढ़ता दिख रहा है।
सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि अब इससे मौत भी हो रही हैं। दो दिन पहले ही एक व्यक्ति की मौत के बाद शनिवार को भी एक और संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को प्रदेश में 118 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमण दर भी एक दिन में ही 4.26 प्रतिशत से डबल होकर नौ प्रतिशत पर पहुंच गई है।
कोरोना संक्रमण को लेकर राजधानी दून की स्थिति अधिक चिंताजनक दिख रही है। अकेले देहरादून में ही 79 नए मामले पाए गए। इसके बाद सर्वाधिक 15 ने मामले हरिद्वार में पाए गए।
इसी तरह नैनीताल में 13, उत्तरकाशी में तीन, ऊधमसिंह नगर, टिहरी, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा में दो-दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 577 हो गई है।
वहीं, रिकवरी रेट घटकर 95.54 प्रतिशत पर आ गया है। थोड़ा राहत की बात यह जरूर है कि 53 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो गए।
रुड़की: चार कांवड़ यात्रियों की हालत बिगड़ी, कराया भर्ती
समर्पण संस्था के सदस्यों ने चार कांवड़ यात्रियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। संस्था की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चार कांवड़िये अलग-अलग समय पर पहुंचे। इन कांवड यात्रियों का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। कांवड़ यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया। जिसके बाद उन्हें संस्था की एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
समर्पण संस्था की ओर से सोलानी पार्क के समीप स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। शिविर में प्रतिदिन अनेक कांवड़ यात्री यहां आकर दवसाएं आदि ले रहे हैं। शनिवार को चार कांवड़ यात्री यहां आए। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। शिविर के चिकित्सकों ने उनको प्राथमिक उपचार दिया। बाद में उन्हें एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया गया।
शिविर में याक्का फार्मा से पीके बंसल, ऑर्चिड बायोटेक से अजय शर्मा, एपीएस फार्मा से मनोज सिंह, ईस्ट वेस्ट फार्मा से मनोज, नगर निगम पार्षद धर्मवीर पिंकी, संजीव सैनी, श्रवण सैनी, शैलेष बंसल, प्रदीप गोयल, नरेश यादव, संदीप गोयल, सचिन पंडित, रेनू पुरी, कार्तिक पुरी, शशिकान्त अग्रवाल, सौरभ सिंघल, सरदार इंद्रजीत सिंह, गौरव शर्मा, अमित अग्रवाल आदि शिविर में सहयोग कर रहे हैं।

