others
अभी अभी ब्रेकिंग: रामगढ़ में लाखन सिंह नेगी के निर्माणाधीन स्कूल की जांच करने तहसीलदार के पहुंचने पर बवाल, लोगों ने तहसीलदार को घेरा
नैनीताल। नैनीताल के रामगढ़ क्षेत्र में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी के निर्माणाधीन स्कूल में जिला प्रशासन की जांच के नाम पर खासा बवाल खड़ा हो गया है। स्कूल की जांच के लिए इस वक्त तहसीलदार वहां पर मौके पर मौजूद हैं और इस बात का पता लगता ही सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगों ने वहां पर पहुंचकर तहसीलदार का घेराव कर दिया है। वहां पर अपने लोगों को संबोधित करते हुए लाखन सिंह नेगी ने तहसीलदार से पूछा कि किसके आदेशों से वह मेरी प्रॉपर्टी पर आए हैं। लाखन सिंह नेगी के समर्थक वहां पर नेगी के समर्थन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले आज सुबह लाखन सिंह नेगी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि किसके इशारे पर आखिर उनके स्कूल की जांच की जा रही है। और वह आखिर एक अंग्रेजी माध्यम का स्कूल बनाकर जनता को समर्पित करना चाह रहे हैं और इसमें गलत क्या है। इस फेसबुक वीडियो के माध्यम से उन्होंने 11:00 बजे के आसपास अपने समर्थकों से स्कूल परिसर में पहुंचने की अपील की थी. इसी के बाद से इस वक्त यहां पर उनके तमाम समर्थकों का बड़ी संख्या में जमावड़ा लगा हुआ है। जैसे ही तहसीलदार वहां मौके पर पहुंचे तो जनता भड़क गई. फिलहाल मौके पर एसडीएम को बुलाने की मांग की जा रही है ताकि यह पता लग सके कि आखिर स्कूल की जांच क्यों हो रही है।
लाखन सिंह नेगी के इस आह्वान के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष समेत उनके तमाम समर्थक मौके पर पहुंच गए। इस वक्त मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा है और लाखन सिंह तहसीलदार से यह पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या उनके पास स्कूल की जांच करने संबंधी कोई कागज है। तहसीलदार के मना करने पर उनके समर्थक और भड़क गए और लाखन सिंह नेगी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करने लग गए।

