others
ऋचा सिंह होंगी आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी, आईएएस, पीसीएस के तबादले
देहरादून। शासन ने देर रात चार आईएएस और तीन पीसीएस अफसरों के तवादले कर दिए। आईएएस नमामि बंसल को नगर आयुक्त देहरादून और पीसीएस ऋचा सिंह को नगर आयुक्त हल्द्वानी बनाया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक, पीएमजीएसवाई के सीईओ आईएएस हिमांशु खुराना को अपर सचिव जलागम और अपर निदेशक जलागम की जिम्मेदारी भी दी गई है। नमामि बंसल से अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा, जलागम, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यभार हटाकर उन्हें नगर आयुक्त देहरादून नगर निगम की जिम्मेदारी दी गई है।आई ए एस प्रशांत कुमार आर्य से जीएमवीएन एमडी का कार्यभार हटाया गया है। बाकी विभाग पूर्ववत रहेंगे।
आईएएस विशाल मिश्रा को नगर आयुक्त हल्द्वानी से हटाकर एमडी जीएमवीएन और मिशन निदेशक जल जीवन मिशन की जिम्मेदारी दी गई है।पीसीएस जयवर्द्धन शर्मा को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा से हटाकर एडीएम प्रशासन हरिद्वार के पद पर तैनात किया गया है। पीसीएस योगेंद्र सिंह को श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव समेत सभी जिम्मेदारी से हटाते हुए एडीएम पिथौरागढ़ के पद पर तैनात किया गया है। पीसीएस ऋचा सिंह को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल के पद से हटाकर नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी बनाया गया है।