Connect with us

उत्तराखण्ड

खुलासा : गुरुद्वारों में चोरी करने वाली घटनाओं का खुलासा, एक गिरफ्त में

खबर शेयर करें -

गदरपुर। थाना क्षेत्र गदरपुर के अतर्गत धार्मिक स्थल गुरुद्वारों में लगातार चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता के साथ ही नगदी व चोरी की बाईक बरामद की।

सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने खुलासा करते हुए, बताया कि थाना गदरपुर क्षेत्र में कई गुरुद्वारों के दान पत्र चोरी होने की घटनाएं हो रही थी। बीते दिनों ग्राम मझरा मरदान, अब्दुल्ला नगर तथा बरेली नगर नंबर 2 गांव के गुरुद्वारो के अंदर भी दानपात्र में रखे हजारों रुपये की नगदी चोरी के मामले सामने आए थे। इस मामले में थाना गदरपुर में अभियोग भी पंजीकृत कर लिया गया था। इसके बाद टीम का गठन कर टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद कुछ तथ्य मिले। जिस पर संदिग्ध एक युवक की घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया।

तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोटरसाइकिल व एक रोड बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम सुखविंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय हरवेल सिंह निवासी ग्राम तोता बैरिया थाना केलाखेड़ा उधम सिंह नगर बताया, जिसने ग्राम मझरा मरदान, अब्दुल्ला नगर, बरेली नगर नंबर 2 के गुरुद्वारा से गुल्लक से रुपए चोरी करने की बात भी कबूल की l

अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने गुल्लक से चोरी की 15212 रुपये रकम को बरामद कर लिया। जिसमें कुछ विदेशी करेंसी भी उपलब्ध हुई है और एक गैस का सिलेंडर भी पकड़ा गया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, एसआई भूपेंद्र सिह, हे.का. दर्शन सिह, बलवन्त सिह, उमेश जोशी, इरशाद उल्ला आदि थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page