others
सेवानिवृत्त अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 1.02 करोड़, सीबीआई का खौफ दिखाकर ट्रांसफर करवाई रकम
रुद्रपुर। नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड से 2013 में रिटायर हुए सहायक प्रबंधक को सीबीआई का डर दिखाकर साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर 1.02 करोड़ रुपये ठग लिए। अपराधियों ने अधिकारी और उनकी पत्नी के तीन बैंक खातों से यह राशि अपने खातों में ट्रांसफर करा ली।
प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना कुमाऊं अरुण कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हल्द्वानी के थाना मुखानी स्थित ऊंचापुल निवासी हर सिंह ने दर्ज कराए केस में कहा है कि 11 मार्च को अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। सामने वाले ने खुद को दिल्ली के टेलीकॉम विभाग से बताते हुए कहा कि उनका नंबर बंद करने का उन्होंने सीबीआई अफसर से बात कराई थी। उसने बताया कि मानव तस्करी गैंग पकड़ा गया है। निर्दोष मिलने पर क्लीयरेंस प्रमाणपत्र देने की बात कही। हर सिंह ने बता गए बैंक खातों में 1.02 करोड़ आरटीजीएस से कर दिए। इसके बाद वे पीपीएफ खाते से रुपये निकालकर ट्रांसफर करने के लिए बैंक गए तो मैनेजर ने उनके साथ हुई ठगी की जानकारी दी। इस पर उन्होंने 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

