others
डेनिस शराब के जन्मदाता आदरणीय हरीश रावत जी की जय हो…पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की फेसबुक पोस्ट पर हुई जबरदस्त ट्रोलिंग
हल्द्वानी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आगामी 9 अगस्त को कौसानी में खोली गई शराब की दुकान के विरोध में गांधीवादी प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने इस संबंध में आज फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है जिसमें बताया गया है कि 9 अगस्त के दिन शाम को 4:30 बजे से वह विरोध प्रदर्शन करेंगे। उत्तराखंड में शराब की संस्कृति को लेकर भी उन्होंने इस पोस्ट में तमाम बातें लिखी हैं। मजेदार बात यह है कि उनकी पोस्ट के नीचे तमाम सारे ऐसे कमेंट्स की झड़ी लग गई है जिसमें खुद हरीश रावत को ही पढ़ने वालों ने ट्रोल किया है। एक तरह से शराब को लेकर पोस्ट डालकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुद को ही इस मामले में चर्चा में ला दिया है।
बता दें कि उत्तराखंड में जब हरीश रावत मुख्यमंत्री थे उसे वक्त यहां एक शराब का ब्रांड डेनिस नाम से लांच हुआ था. इसके बाद उत्तराखंड में हरीश रावत की सरकार पर शराब को आगे बढ़ाने की तमाम आरोप लगे थे जिसमें बाद में उन्होंने सफाई भी दी थी. अब शराब की दुकान बंद करवाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन किया उनकी पोस्ट के बाद लोग एक तरह से वही सब बातें कर रहे हैं जो उसे वक्त चर्चा में थी जब हरीश रावत मुख्यमंत्री थे।
पढ़िए हरीश रावत ने क्या लिखा फेसबुक पोस्ट में…
#शराब पीना एक बात है और उसके लिए शराब की दुकानें खोलना, यह आम बात है। मगर गांव-गांव में शराब की दुकानें खोलना और शराब की उपलब्धता को इतना सरल बना देना कि जैसे वह शराब की दुकान न हो, दूध की दुकान हो। यह चिंता का विषय है। आज लोग शराब पी नहीं रहे हैं, शराबी हो रहे हैं और इसमें सरकार की नीति का दोष है। दूसरी तरफ सूखा नशा गांवों तक पहुंच रहा है, यह परवर्ती राज्य के जड़ों में मट्ठा डाल रही है। मैं 9 अगस्त को अपराह्न 4:30 बजे, अगस्त क्रांति के दिन “अंग्रेजों भारत छोड़ो” के आवाह्न का महान दिन है, उस दिन “गांधी की धरती” कौसानी में खोली गई “शराब की दुकान” को बंद करने के लिए “सांकेतिक विरोध” प्रकट करूंगा।मैंने सभी गांधीवादी संगठनों से प्रार्थना की है कि उस दिन मेरे सांकेतिक विरोध में भाग लें। इस मुहिम को हम आगे भी चलाएंगे, जगह-जगह मेरे भविष्य के लक्ष्यों में एक लक्ष्य यह भी होगा कि “ग्रामीण अंचल” में शराब की दुकानें बंद हों या उनकी संख्या घटाई जाए। 9 अगस्त को #रक्षाबंधन भी है, शराब खोरी की आदत से सबसे ज्यादा पीड़ित परिवार की महिला होती है, उसको घर देखना होता है, परिवार देखना होता है, तो मेरी बहनों को यह रक्षाबंधन, यह दिन भाई का उपहार है प्रणाम के साथ!#गांधी_की_धरती #कौसानी #सांकेतिक_विरोध #शराब_की_दुकान
अब देखिए कुछ कमेंट्स…






